कम्प्यूटर की विशेषताएं..............
Computer की विशेषताएँ
Speed= पहले के समय में जैसे की लोग पैदल की जगह साईकिल या मोटरसाईकिल का प्रयोग करते थे की वो दूसरे स्थान पर जल्दी पहुँच सके | वैसे ही आज समय में किसी कार्य को Complete करने के लिए Machine का प्रयोग करते हैं जिससे वह उस कार्य को घंटों लगने वाले समय को कुछ ही minute में पूरा कर सके |
Automation = Computer पर हम जो भी कार्य करना चाहते हैं उसके लिए हम Computer पर Program Upload कर सकते हैं | जिसे वह स्वतः कार्य को Automation pragram Complete कर देगा |
Accuracy = Computer किसी भी प्रकार की गलती किए बिना कार्य को Complete करता है | इसमें User द्वारा दिए गए Enstraction होते हैं |
High storage capacity= Computer System में हम unlimited data store कर सकते हैं | जैसे = Pictures , Files , Audio ,Video Program etc. Computer में Store किए गए data को हम अपने Future Use में कभी भी ला सकते हैं |
Diligence =आज के समय में मनुष्य को लगातार कुछ घंटों तक कार्य करने के लिए दिया जाए तो वह थक जाएगा लेकिन इसके विपरीत Computer को हम कई घंटों ,दिनों तथा महीनों तक कार्य करने के लिए Enstrections देंगे तो वह उस काम को लगातार करता रहेगा | वो भी बिना किसी भेदभाव के |
Power of remember =Computer में हम Data को बहुत ही लम्बे समय तक Store करके रख सकते हैं और साथ ही सभी महत्वपूर्ण बातों को Remembring कर सकते हैं इसमें अपने पास कोई भी Memory नहीं होती Dump होता है जो User के दिए गए Enstractions पर कार्य करते हैं |
Nofillings = इसमें कोई fillings नहीं होती हैं क्योंकि यह एक Device है |
Comments